अशोक मिश्रसाइबर ठगी से पहले ही लोग परेशान थे, अब उसमें एक नया आयाम जुड़ चुका है। वह युवतियों का यौन शोषण करना। साइबर ठगी वैसे तो अब वैश्विक समस्या बन चुकी है, लेकिन भारत में साक्षरता दर कम होने और लोगों के जागरूक कम होने की वजह से काफी घटनाएं सामने आ रही हैं। इस मामले में ग्रामीण क्षेत्र के लोग तो साइबर ठगों का शिकार बनते ही हैं, शहरी क्षेत्र के पढ़े-लिखे लोग भी झांसे में आ जाते हैं। नतीजा यह होता है कि लोग अपनी जमा पूंजी गंवा बैठते हैं।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में तीन ऐसे साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है जो देश के विभिन्न शहरों में नौकरी तलाश रही युवतियों का यौन शोषण करते थे। गिरफ्तार किए गए साइबर ठगों ने बताया कि वह विभिन्न जॉब दिलाने वाले पोर्टल से लड़के-लड़कियों का पता और मोबाइल नंबर लेकर वह एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। पहले वह लोगों को यह विश्वास दिलाते थे कि वह उन्हें एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने में सक्षम हैं। फर्जी अप्वाइंटमेंट लैटर भी बनाकर अपने शिकार को दे दिया करते थे। इसके बदले में यह काफी मोटी रकम लेकर फरार हो जाते थे।
इनकी शिकार यदि कोई लड़की हुई और वह इनके द्वारा मांगी गई रकम दे पाने में असमर्थ होती थी, तो यह साक्षात्कार के बहाने किसी होटल में बुलाकर उसका यौन शोषण करते थे। मजबूर लड़कियां इनकी बात मानने को तैयार हो जाती थीं। यौन शोषण के दौरान मोबाइल से वीडियो बनाकर उनका बार-बार शोषण किया जाता था। यदि कोई लड़की इनका विरोध करती थी, तो उसे इंटरनेट पर डाल देने की धमकी दी जाती थी। अपनी मान-मर्यादा के भय से लड़कियां चुप रह जाती थीं और इनके शोषण को चुपचाप बर्दाश्त करती थीं।
एक तो साइबर ठगी से लोग पहले से ही बहुत परेशान हैं। हरियाणा में रोज लगभग चार-पांच घटनाएं साइबर ठगी की सामने आ ही जाती हैं। अब इसमें यौन शोषण जैसी प्रवृत्ति जुड़ जाने से लोगों की परेशानी दो गुनी हो गई है। जिस युवती का यौन शोषण होता है, वह आजीवन इस पीड़ा से मुक्त नहीं हो पाती है। इस मामले में वह किसी से मदद भी नहीं मांग सकती है। सामाजिक रूप से प्रतिष्ठा दांव पर लग जाती है। यदि पीड़िता अविवाहित है और यौन शोषण की बात उजागर हो जाए, तो उसका विवाह होना लगभग असंभव हो जाता है। विवाहित होने पर पति भी उपेक्षा करने लगता है।
ज्यादातर मामलों में खुलासा होने पर पति तलाक तक दे देता है। ऐसी स्थिति में हर तरह से नुकसान पीड़िता का ही होता है। इन्हीं सब बातों को सोचकर ज्यादातर पीड़िताएं पुलिस से शिकायत करने से कतराती हैं। यदि पीड़िता थोड़ा सा साहस जुटाकर अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास जाए तो निश्चित रूप से साइबर ठगों को उनकी करनी का दंड मिलेगा।

No comments:
Post a Comment