अशोक मिश्र
हर प्रदेश का नागरिक और सरकार यही चाहती है कि उसके यहां अपराध कतई न हो। हर नागरिक सुकून के साथ जीवन गुजारना चाहता है। लेकिन उसकी इस मंशा पर अपराधी, गैंगस्टर और साइबर ठग पानी फेर देते हैं। वैसे तो अपराधियों पर लगाम लगाना उस राज्य की सरकार और प्रशासनिक व्यवस्था का काम है। जिस प्रदेश में अपराधी, माफिया और गैंगस्टर जैसे लोग नहीं रहते हैं या बिल्कुल कम रहते हैं, वह प्रदेश उन्नति के मार्ग पर सतत आगे बढ़ता रहता है क्योंकि अपराधरहित वातावरण में ही पूंजीपति अपना पूंजी निवेश करना चाहता है।
वह चाहता है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम रहे, ताकि उसको अपने उत्पादन कार्य के लिए किसी तरह के भय का सामना न करना पड़े। हरियाणा की सैनी सरकार ने प्रदेश से अपराध और अपराधियों को काबू पाने के लिए विशेष प्रयास करने शुरू कर दिए हैं। हरियाणा पुलिस ने पांच नवंबर से 20 नवंबर तक आपरेशन ट्रैक डाउन अभियान चलाया है। पहले ही दिन हरियाणा पुलिस को जो सफलता मिली है, उससे यह विश्वास हो चला है कि जो अपराधी पिछले काफी दिनों से फरार हैं, जिन पर विभिन्न मामलों में मुकदमे दर्ज हैं, उनको पकड़कर सलाखों के पीछे डाल सके।
के तहत गोलीबारी, फिरौती, अपहरण और हत्या जैसे गंभीर मामलों में लिप्त भगौड़े अपराधियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डालने की फिराक में है। कानूनी दायरे में लाकर अपराधियों को सजा दिलवाना ही आपरेशन ट्रैकडाउन का लक्ष्य है। हरियाणा पुलिस ने पांच नवंबर को पहले ही दिन 32 अपराधियों को पकड़कर सराहनीय शुरुआत की है। अभियान का नेतृत्व आईजी क्राइम ब्रांच कर रहे हैं और उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है, ताकि कोई भी नागरिक किसी अपराधी के बारे में गुप्त रूप से सूचना दे सके।
बीस नवंबर तक चलने वाले आपरेशन ट्रैकडाउन कितना सफल होगा, यह तो भविष्य ही बताएगा, लेकिन यह एक अच्छी शुरुआत है, इसमें कोई दो राय नहीं है। यह बात सही है कि पछले वर्षों की तुलना में अपराध दर में काफी गिरावट आई है। हरियाणा राज्य क्राइम ब्यूरो रिकार्ड के मुताबिक वर्ष 2014 से 2025 के बीच चेन स्नैचिंग को छोड़कर अधिकतर मामलों में अपराध काफी कम हुए हैं। हरियाणा में पिछले कई वर्षों की तुलना में वर्तमान समय में अपराध की दर घटी है।
इससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा हुई है। लोग अब अपने को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं। प्रत्येक थाना और जिला स्तर पर निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया गया है। सरकार का दावा है कि वर्ष 2023 से अब तक प्रदेश में 233 मोस्टवांटेड अपराधियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डाला गया है। यही नहीं, प्रदेश में सक्रिय 248 गैंगस्टरों और उनके कारिंदों के साथ-साथ 792 आपराधिक मामलों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment