सड़क पर चलना पिछले कुछ दशक से असुरक्षित होता जा रहा है। सड़क पर पैदल चलने वाले से लेकर भारी वाहन चालक तक सुरक्षित नहीं हैं। कब और कहां कोई तेज रफ्तार वाहन लोगों को रौंदता हुआ गुजर जाए, इसका कोई भरोसा नहीं है। हरियाणा में पिछले कुछ वर्षों से सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी ही हुई है। तेज रफ्तार गाड़ियां न केवल चालक और उसमें बैठी सवारियों के लिए जान लेवा हैं, बल्कि उनके आसपास से गुजर रही गाड़ियों और पदयात्रियों के लिए भी जानलेवा हैं।
जो लोग रोमांच के चक्कर में तेज गाड़ी चलाते हैं और हादसा होने पर जिस वाहन से टकराते हैं, उसमें बैठी सवारियों की जान भी जोखिम में डालते हैं।
कई बार सड़क हादसों का कारण सड़कों की स्थिति, फुटपाथ पर किए गए कब्जे और लावारिस घूमते पशु होते हैं। कब और कहां लावारिस पशु अचानक गाड़ी के सामने आ जाएं कोई नहीं जानता है। राज्य में बहुत सारे सड़क हादसों का कारण यही लावारिस पशु होते हैं। वैसे सैनी सरकार ने कई बार सड़कों को पशुविहीन करने की घोषणा की है, लेकिन अभी तक उन घोषणाओं को अमलीजामा नहीं पहुंचाया जा सका है।
यदि राज्य की सड़कों को पशुविहीन करने के साथ उनकी दशा सुधार दी जाए, तो सड़क हादसों की संख्या में कमी लाई जा सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट बताती है कि हरियाणा में प्रतिदिन तीन पदयात्रियों और हर दूसरे दिन एक साइकिल सवार को अपनी जान गंवानी पड़ती है। एक अनुमान के अनुसार हर साल राज्य में बारह सौ पैदल चलने वालों और दो सौ साइकिल सवारों की सड़क हादसों में मौत हो जाती है।
सरकारी आंकड़ा बताता है कि साल 2023 में 10,463 सड़क हादसों में 4968 लोगों की मौत हुई थी।
वहीं, 2024 में सड़क हादसों में थोड़ी कमी आई थी। इस साल 9806 सड़क हादसे हुए थे जिसमें 4689 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं 7914 लोग बुरी तरह घायल हुए थे। इसमें कुछ लोग तो आजीवन अपंग हो गए थे। पैदल चलने वालों और साइकिल सवारों को सड़क हादसों से बचाने के लिए सरकार ने संवेदनशील स्थानों पर पैदल पार पथ बनाने की योजना बनाई है, ताकि ऐसे लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।
योजना के अनुसार, शहरों में अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों के पास फुटपाथ का आडिट करके यहां पैदल यात्रियों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इन सभी स्थानों पर जो कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। इतना ही नहीं, फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सैनी सरकार ने राज्य की सड़कों की दशा और दिशा सुधारने का फैसला किया है। ऐसा करके प्रदेश में होने वाले हादसों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment