Wednesday, September 10, 2025

हरियाया के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बीमारियों के फैलने की आशंका

अशोक मिश्र

पंजाब के साथ-साथ हरियाणा भी इन दिनों बाढ़ और अतिवृष्टि की वजह से संकट का सामना कर रहा है। हरियाणा के लगभग दस-ग्यारह जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। शहरों में नुकसान कम हुआ है, लेकिन  कई हजार गांवों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके लिए सरकार ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। वैसे गांवों में कई स्वयं सेवी संस्थाएं और धार्मिक संगठन राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। प्रभावित लोगों तक खाद्य सामग्री और आर्थिक मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन बाढ़ पीड़ितों के सामने कई तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं। सबसे बड़ी समस्या तो खाद्य सामग्री की है। 

बाढ़ में ज्यादातर लोगों की खाद्य सामग्री या तो भीग गई है या फिर नष्ट हो गई है। ऐसी स्थिति में उन्हें दाने-दाने को मोहताज होना पड़ रहा है। यही नहीं, जिन इलाकों में ज्यादा दिनों से पानी जमा हुआ है, उन इलाकों में कई तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा भी पैदा हो गया है। जलभराव वाले इलाकों में मक्खी और मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। इसकी वजह से मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू जैसे रोगों की आशंका बढ़ गई है। हालांकि अभी इन रोगों से पीड़ित कुछ ही मरीज जलभराव वाले इलाके से आए हैं, लेकिन यदि सावधानी नहीं बरती गई, तो हालात बदतर हो सकते हैं। 

इसके अलावा फंगल इंफेक्शन, आंखों में ड्राइनेस, शरीर के विभिन्न हिस्सों पर चकत्ते और एलर्जी सहित कई तरह की बीमारियां जलभराव वाले इलाकों में फैल रही हैं। यदि इन इलाकों पर मेडिकल टीम भेजकर गंभीरता से निगरानी नहीं रखी गई, तो हालात काफी बिगड़ सकते हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही हैं। लोगों की जांच भी कर रही हैं, लेकिन टीमें अभी कई इलाकों में पहुंच भी नहीं पाई हैं। 

जिन इलाकों या गांवों का संपर्ककटा हुआ है या दूरदराज में स्थित हैं, उन गांवों तक जल्दी से जल्दी मेडिकल टीम का पहुंचना बहुत जरूरी है। यह भी सही है कि शासन स्तर पर बाढ़ प्रभावित इलाकों में हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराने का आदेश दिया जा चुका है। सीएम सैनी  ने बाढ़ से प्रभावित फसलों का मुआवजा भी तय कर दिया है। फसलों के नुकसान पर 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा। 

प्रदेश में 5385 गांवों में पंद्रह लाख एकड़ फसल का नुकसान होने का अनुमान है। फसल नुकसान का मुआवजा जिलों में गिरदावरी के बाद जारी की जाएगी। राज्य में बाढ़ या बारिश के चलते 13 लोगों की मौत हुई है। इसके लिए मुख्यमंत्री सैनी ने 52 लाख रुपये जारी कर दिए हैं ताकि मृतक के परिवार वालों को सांत्वना मिल सके।

No comments:

Post a Comment