Saturday, July 19, 2025

बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर कार्यकुशल बनाएगी सैनी सरकार

अशोक मिश्र

हरियाणा की सैनी सरकार ने प्रदेश के इंजीनियरिंग डिग्री, डिप्लोमा या आईटीआई किए हुए बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए नई योजना तैयार की है। अब बेरोजगार युवाओं को वर्क्स कांट्रैक्टर बनने का मौका का मौका प्रदान किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा कांट्रैक्टर सक्षम युवा योजना की शुरू की है। इस योजना के तहत वर्क्स कांट्रैक्टर बनने के लिए युवाओं को विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में 90 दिन का प्रशिक्षण पूरा करना होगा। 

इसके बाद वे एचईडब्ल्यूपी पोर्टल पर ठेकेदार के रूप में रजिस्टर हो सकेंगे। उन्हें इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर मिलेंगे। युवाओं को ठेकेदारों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी विभाग के दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े, इसके लिए रजिस्ट्रेशन को आॅनलाइन कर दिया गया है। सीएम सैनी ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि कार्य समाप्ति के बाद सभी भुगतान भी आॅनलाइन ही समय पर किए जाएं।  

सीएम सैनी की इस योजना से प्रदेश के उन युवाओं को भी रोजगार मिल जाएगा जिन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री, डिप्लोमा या आईटीआई कोर्स कर रखा है। हालांकि मुख्यमंत्री सैनी कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं कि पिछले 10 वर्षों में राज्य सरकार ने पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरियां दी हैं और निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के लिए तैयार किया है। बेरोजगारी दर के मामले में सैनी सरकार का दावा है कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में हरियाणा की स्थिति बेहतर है। हालांकि एक सच्चाई यह भी है कि हरियाणा में युवाओं को रोजगार पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

हरियाणा के शहरी क्षेत्र में नौकरी के अवसर तो हैं, लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा युवाओं को प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में नौकरी के अवसर कम हैं और कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर की अनिश्चितता बनी हुई है। हरियाणा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में डिग्री धारकों की संख्या तो ज्यादा है, लेकिन जिस कार्यकुशलता की मांग इडस्ट्री कर रही है, उसके मुताबिक उनके पास कौशल नहीं है। यही हाल आईटी और टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी है। योग्य उम्मीदवारों की कमी के कारण उद्योग कार्यबल की कमी का सामना करने को मजबूर हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए ही सैनी सरकार ने इंजीनियरिंग डिग्री और डिप्लोमा धारकों के साथ-साथ आईटीआई कोर्स करने वालों को तीन महीने का प्रशिक्षण दिलाने का फैसला किया है। इसके माध्यम से सरकार खुद तो युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराएगी, वहीं निजी क्षेत्रों के उद्योगों को भी प्रशिक्षित युवा मिल सकेंगे।

No comments:

Post a Comment