Wednesday, August 6, 2025

पांच हजार गरीब परिवारों का पूरा हो गया अपना घर होने का सपना

अशोक मिश्र

हर व्यक्ति का एक सपना होता है। छोटा या बड़ा, एक घर हो जिसमें वह सुकून से अपनी जिंदगी गुजार सके। देश और प्रदेश के करोड़ों लोगों का यह सपना एक सपना ही बनकर रह जाता है। वह जीवन भर परिश्रम करने के बाद भी अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में अगर सरकार आगे बढ़कर उनके इस सपने को साकार कर दे, तो फिर जो खुशी मिलती है, वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती है। 

हरियाणा के 5028 गरीब लोगों के जीवन में यह खुशी सोमवार को सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदान की। उन्होंने 3884 परिवारों को प्लाटों के आवंटन पत्र देकर उनके सपने को पूरा कर दिया। यही नहीं, सीएम सैनी ने 1144 लोगों को अंतरिम मलकियत प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। सोमवार को पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम सैनी ने प्रदेश के गरीब लोगों को प्लाट देकर न केवल उनके सपनों को साकार किया, बल्कि उन्होंने गरीबों को आवास मुहैया कराने के वायदे को भी पूरा किया। 

प्रदेश की एक बड़ी आबादी गांवों में निवास करती है। गांवों में रोजगार के साधन सिर्फ कृषि और उससे जुड़े उद्योग ही हैं। थोड़े से ही रोजगार के अवसर इससे इतर हैं। इसके चलते गांवों में रहने वाले लोगों की अपेक्षा आर्थिक दशा उतनी सुदृढ़ नहीं होती है। हालांकि गांवों के लिए भी प्रदेश सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। इन योजनाओं के माध्यम से सैनी सरकार किसानों और अन्य ग्रामीणों की दशा और दिशा बदलने का प्रयास कर रही है। इसके बावजूद गांव स्तर पर अभी बहुत बदलाव की गुंजाइश है। 

सोमवार को गांवों की दशा को बदलने का एक प्रयास सीएम ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के माध्यम से प्लाटों का वितरण करके किया है। यही नहीं, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के दूसरे चरण के तरह 561 गांवों में रहने वाले एक लाख 56 हजार आवेदकों को भी प्लाट आवंटित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जैसे ही यह सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, डेढ़ लाख से अधिक गरीब परिवारों को अपना सिर छिपाने के लिए एक छत की व्यवस्था हो जाएगी। 

सीएम ने इस नई पहल को एक नई सुबह, एक नई शुरुआत का प्रतीक बताते हुए गरीबों को आश्वस्त किया है कि उनकी समस्याओं को हल करने की दिशा में बहुत तेजी से काम हो रहा है। सीएम के मुताबिक, गांवों में भी प्लाट और सब्सिडी की व्यवस्था की गई है। प्रदेश के गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण  के तहत 69150 घरों का निर्माण किया जा चुका है। शहरों में भी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 77900 घरों का निर्माण करवाया गया है। इस तरह शहर और ग्रामीण को मिलाकर लगभग डेढ़ लाख लोगों को निकट भविष्य में आवास मिल जाएगा।

No comments:

Post a Comment