Tuesday, August 13, 2013

‘टीटी’ मतलब टोपी ट्रांसफर

-अशोक मिश्र 
बढ़ती तोंद से चिंतातुर होकर मैंने सुबह-सुबह उठकर पार्क में टहलना क्या शुरू किया, मानो मुसीबत मोल ले ली। घरैतिन सुबह चार बजे सज-धज कर निकलता देख सशंकित हुईं और बोली, ‘किसी से मिलने का वायदा किया है क्या सुबह-सुबह?’ घरैतिन की बात सुनकर मैं झल्ला उठा। उसी झल्लाहट में मैं बाहर निकल आया। पार्क जाने के बजाय सड़क पर ही बड़बड़ाता हुआ टहलने लगा। तभी एक दस वर्षीय बच्चा मेरे सामने आ खड़ा हुआ। उसने पूछा, ‘अंकल! टोपी पहनने का क्या मतलब होता है?’ बच्चे की मासूमियत पर मेरा गुस्सा काफूर हो गया। मैंने बत्तीस इंची मुस्कान बिखेरते हुए कहा, ‘बेटा! यह एक मुहावरा है। टोपी पहनने का मतलब है कि किसी की मुसीबत को ‘आ बैल मुझे मार’ की तरह अपने सिर पर ओढ़ लेना।’ मेरी बात सुनकर बच्चा किसी नामुराद की तरह मुंह ताकने लगा। बोला, ‘अंकल! उदाहरण सहित समझाते तो और अच्छा था।’
मैंने प्राइमरी स्कूल के अध्यापक की तरह समझाने का प्रयास किया, ‘बेटा! मैं अपना उदाहरण दूं। मेरी एक अदद घरैतिन है। घरैतिन का मतलब समझते हो न! बीवी। इस दुनिया में बीवी वह शै है, जो अपने पति को जब तक दिन में तीन-चार बार टोपी न पहना दे, तब तक उसे खाना ही हजम नहीं होता। बढ़ती तोंद को कम करने के लिए मैं पिछले चार-पांच हफ्ते से रोज मार्निंग वॉक पर निकलता हूं। पता नहीं क्यों? उसे विश्वास ही नहीं होता कि मैं वाकई वॉक पर निकलता हूं। मैं अपनी बीवी की फितरत को जानता था, लेकिन इसके बावजूद मार्निंग वॉक पर निकलने की टोपी मैंने पहन ली। और नतीजा यह हुआ कि आज बीवी ने टोक ही दिया।’ मेरी बात सुनकर बच्चे ने बात को समझ जाने वाले अंदाज में सिर हिलाते हुए कहा, ‘टोपी पहनाना भी कोई मुहावरा है, अंकल? जरा इसको भी समझाइए।’
घरैतिन द्वारा सुबह-सुबह किए गए व्यंग्य को भूलकर मैं उसे समझाने लगा, ‘इसका मतलब टोपी पहनने से मिलता जुलता है। इसमें फर्क इतना है कि टोपी पहनने में जाने-अनजाने कोई व्यक्ति मुसीबत अपने सिर पर ओढ़ता है, टोपी पहनाने में कोई घुटा हुआ कांइया व्यक्ति अपनी मुसीबत दूसरे के सिर पर लाद देता है। अब तुम इस बात को राजनीतिक घटनाक्रमों से समझने का प्रयास करो। तुम्हारे ‘मामा’ को गोल टोपियों से दूर रहने की नसीहत उनकी ही पार्टी के कई पुरोधा नेता दे चुके थे। एक नेता तो उनके सामने एक आदर्श भी पेश कर चुके थे। उनकी पार्टी के एक मुख्यमंत्री ने जब चार दिन का सद्भाव उपवास रखा था, तो कुछ गोल टोपी वाले पहुंच गए थे टोपी पहनाने। लेकिन मजाल है, कोई उस मुख्यमंत्री को टोपी पहना सके। गोल टोपी को देखते ही उस मुख्यमंत्री ने अपने दोनों हाथ सिर पर इस तरह रख लिया कि कोई उन्हें टोपी पहना ही न सके। टोपी पहनने वालों ने उनसे टोपी पहनने की अपील की, तो उन्होंने मीडिया के ही सामने टोपी पहनने से मना कर दिया। लेकिन ‘बच्चों के मामा’ यह नहीं समझ पाए और एक फिल्मी अभिनेता से टोपी पहन ली। अब उनकी ही पार्टी के नेता उनको पानी पी-पीकर गरिया रहे हैं। कोस रहे हैं। फिल्मी अभिनेता को नामुराद बताकर छाती पीट रहे है। दूसरी पार्टी वाले ‘आग लगाकर जमालो बी दूर खड़ी’ वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए तमाशा देख रहे हैं।’
मेरी बात सुनकर बच्चा मुस्कुराया और बोला, ‘अंकल! मैं ‘टोपी पहनने और पहनाने’ का खेल समझ गया। अब देखता हूं, स्कूल में मेरे दोस्त कैसे मुझे टोपी पहनाते हैं। उल्टा अब मैं ही उन्हें टोपी पहनाऊंगा।’ बच्चे की बात सुनकर मैंने गहरी सांस ली और कहा, ‘लेकिन बेटा! टीटी से सावधान रहना।’ बच्चा चौंका, ‘टीटी मतलब?’ मैंने बताया, ‘टीटी मतलब टोपी ट्रांसफर।’ बच्चे के चेहरे पर उत्सुकता के भाव देखकर मैंने समझाया, ‘अब तुम इस बात का मतलब इस तरह समझो। जब देश आजाद नहीं हुआ था, तो अंग्रेजों के लिए इस देश के क्रांतिकारी मुसीबत साबित हो रहे थे। क्रांतिकारी देश की जनता में अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति की अलख जगा रहे थे। अंग्रेज इस बात को समझ गए कि अब ज्यादा दिन उनका दाना-पानी इस देश में संभव नहीं है। जाते-जाते अंग्रेजों ने टीटी करने की सोची। उन्होंने भ्रष्टाचार का एक नन्हा-सा पौधा रोपा। जब पौधा फल देने की स्थिति में हुआ, तो भ्रष्टाचार रूपी मुसीबत की टोपी को वे कांग्रेस के सिर पर ट्रांसफर करके चले गए। तब से वह पौधा फल-फूल रहा है। कांग्रेसियों और अन्य दलों ने टोपी ट्रांसफर की कला का कालांतर में काफी विकास किया और तब से देश के सभी राजनीतिक दल टोपी ट्रांसफर करते चले आ रहे हैं। मेरे कहने का मतलब है कि इस देश में जो भी पार्टी सत्ता में आती है, वह झट से मुसीबत की टोपी दूसरे के सिर पर ट्रांसफर कर देती है और खुद पांच साल तक रबड़ी छानती है। मेरा ख्याल है कि अब तुम्हें टीटी का मतलब अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा?’ बच्चे ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘आपका यह सबक जिंदगी भर याद रखूंगा, अंकल। थैक्स यू।’ और वह अपने रास्ते चल गया।

2 comments:

  1. ये बहुत अच्छा टाइप का काम है. अव्वल तो लोग इसी से महान बनते हैं.

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छा है,,, बेहतर शब्द चयन... टोपी ट्रांसफर।

    ReplyDelete