Wednesday, July 30, 2025

हरियाणा में महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए खुलते नए द्वार

अशोक मिश्र

हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश की महिलाओं को कोथली दी। हरियाणा में भाई द्वारा बहनों को कोथली देने की एक बहुत पुरानी परंपरा है। सैनी सरकार ने महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए अंबाला में कई घोषणाएं की। उनकी घोषणा में जहां महिलाओं की आर्थिक दशा सुधारने, गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बच्चों की फिक्र साफ तौर पर झलकी। वहीं, उन्होंने कन्याभ्रूण हत्या को लेकर भी एक तरह से अपनी चिंता जाहिर की। 

वह हर हालत में हरियाणा में बिगड़ते लिंगानुपात को सुधारकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मुहिम को आगे बढ़ाना चाहता है। हरियाली तीज के अवसर पर उन्होंने लाडो सखी योजना की घोषणा करके अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। लाडो सखी योजना के तहत प्रदेश की गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव की जिम्मेदारी उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर और एएनएम को सौंप दी है। यह एक तरह से गर्भवती महिलाओं की सखी की भूमिका निभाएंगी। 

इस योजना के तहत बेटी पैदा होने पर हर लाडो सखी को एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के सहारे सीएम सैनी ने कन्याभ्रूण हत्या को भी प्रकारांतर से रोकने का प्रयास किया है। प्रोत्साहन राशि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर्स और एएनएम को प्रोत्साहित करेगा कि वह कन्या भ्रूण हत्या को हर हालत में रोकने का प्रयास करें। यह लोग वैसे तो पहले भी कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में अहम भूमिका निभा रहे थे, लेकिन लाडो सखी योजना की शुरुआत के बाद वह इस पर विशेष ध्यान देंगी। 

अब जब सैनी सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशावर्कर और एएनएम को गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव की जिम्मेदारी दे दी है, तो ऐसी स्थिति में इन लोगों के बच्चों की देखभाल का जिम्मा सरकार ने खुद ले लिया है। इसके लिए उन्होंने आंगनबाड़ियों में बढ़ते कदम डिजिटल बाल कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा कर दी है। अब सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बच्चों की देखभाल और शिक्षा में मदद करेगी। एक तरह से हरियाली तीज के अवसर पर सीएम सैनी ने गर्भवती महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सराहनीय फैसले लेकर यह जाहिर कर दिया है कि वह महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करने को आतुर हैं।

 हरियाणा में स्टार्टअप में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी उनकी सफल नीतियों का ही परिणाम है। महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को विशेष छूट देने की घोषणा करके महिलाओं को एक नया आयाम सैनी सरकार ने प्रदान किया है।

No comments:

Post a Comment