अशोक मिश्र
कर्ट डोनाल्ड कोबेन अमेरिका के एक बड़े संगीतकार, गीतकार और बैंड निर्वाण के मुख्य गायक और गिटारवादक थे। इनका जन्म 20 फरवरी 1967 में वाशिंगटन में हुआ था। इनका पूरा परिवार संगीत पेशे से ही जुड़ा हुआ था। इनकी मां, मामा, चाचा-चाची संगीत के किसी न किसी क्षेत्र से जुड़े हुए थे।
कोबेन का बचपन बहुत संघर्ष करते हुए बीता। वैसे तो कोबेन ने कम उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था, लेकिन उन्हें अमेरिकी में ख्याति बहुत बाद में मिली। जब कोबेन छोटे थे, तो इनकी मां वेंडी एलिजाबेथ फ्रेडेनबर्ग और पिता डोनाल्ड लीलैन कोबेन का तलाक हो गया। इसका नतीजा यह हुआ कि इन्हें कुछ साल अपने पिता और कुछ साल अपनी मां के साथ रहना पड़ा।
अपनी मां और पिता के साथ इनका संबंध काफी कटुतापूर्ण रहा। जब बचपन में इन्हें मां और पिता का प्रेम चाहिए था, तब इनके मां-बाप ने तलाक ले लिया। इसका नतीजा यह हुआ कि यह विद्रोही होते चले गए। जब यह हाईस्कूल में थे, तब इनको पता चला कि फीस चुकाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं। इनकी मां ने कहा कि पढ़ाई पूरी करने के लिए या तो कमाओ या फिर घर से निकल जाओ।
मां ने उन्हें दो सप्ताह का समय दिया। लेकिन एक दिन उनकी मां वेंडी ने इनका सामान घर के बाहर रख दिया। मां के घर से निकाले जाने के बाद यह कुछ दिन अपने मित्रों के यहां रहे, लेकिन वहां से भी निकाले गए। नतीजा यह हुआ कि इन्हें अपने गिटार के साथ इन्हें विष्काह नदी के पुल के नीचे रहना पड़ा। रात में पुल के नीचे लेटे-लेटे इन्हें अपना पहला गीत समथिंग इन दे वे रचा। यह गीत जब बैंड निर्वाण पर गाया गया, तो कोबेन की दुनिया ही बदल गई। लोगों ने इसे बहुत पसंद किया और इस तरह इनकी गाड़ी चल निकली।
No comments:
Post a Comment