Wednesday, November 12, 2025

नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

 अशोक मिश्र

हरियाणा सरकार ने नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। सरकार को आए दिन यह शिकायत मिलती रहती है कि अमुक कालोनी या शहर के फलां हिस्से में नागरिकों को पानी, बिजली या सीवर से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सैनी सरकार ने इन समस्याओं को बड़ी गंभीरता से लिया है। एक दिन पहले ही गुरुग्राम में जिला लोकसंपर्क और कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने तमाम तरह की समस्याओं के लिए अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि यदि नागरिक सुविधाएं लोगों को नहीं मिली, तो संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ दूसरे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में पानी, सीवर और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि की वर्तमान स्थिति को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करें और जल्दी से जल्दी उन तक पहुंचाएं। सीएम ने साफ कहा कि नागरिकों को यदि किसी प्रकार की असुविधा हुई, तो उसे माफ नहीं किया जाएगा। सीएम ने बिल्डरों से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें चेतावनी दी और कहा कि कोई भी बिल्डर अपने प्रोजेक्ट से जुड़े निवासियों को यदि सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

आमतौर पर देखा यह जाता है कि बिल्डर जब कोई प्रोजेक्ट शुरू करते हैं, तो वह मीडिया और दूसरे माध्यम से अपनी निर्माणाधीन कालोनियों और आवासीय इमारतों में कई तरह की सुविधाएं होने का दावा करते हैं। जब लोग वहां रहने जाते हैं तो यह आश्वासन दिया जाता है कि फलां-फलां सुविधाएं जल्दी ही मुहैया करा दी जाएगी। इसके बाद बिल्डर आनाकानी करते रहते हैं। जो अनुबंध में सुविधाएं लिखी होती हैं, वह लोगों को नहीं मिलती हैं। इन सब बातों को देखते हुए ही सीएम सैनी ने आदेश दिया है कि अनुबंध में लिखित सुविधाएं न देने वाले बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

बिजली, पानी, सीवर जैसी समस्याओं से प्रदेश के लगभग हर जिले के नागरिक त्रस्त हैं। गरमी के दिनों में टैंकर माफिया भी नागरिकों का शोषण करने लगते हैं। गरमी में पानी संकट होना आम बात है। खपत बढ़ने के साथ-साथ सप्लाई कम हो जाती है। ऐसी हालत में स्थानीय निकाय के कर्मियों से साठगांठ करके टैंकर माफिया लोगों को पीने का पानी मुंहमागी कीमत पर बेचते हैं। 

सीएम ने बैठक में ही टैंकर माफिया से लोगों को निजात दिलाने का निर्देश दिया है। जल सप्लाई, सीवर या सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि से जुड़ेअधूरे कामों को पूरा करने का निर्देश दिया है। देखने में आता है कि इस तरह के काम कई वर्षों तक अधूरे रहते हैं। गुरुग्राम में ही गांव बहोड़ा कला के सरपंच बताते हैं कि गांव में सीवर लाइन बिछाने का काम पिछले तीन साल से जारी है, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।

No comments:

Post a Comment